राष्ट्रीय धरोहर दैनीक समाचार पत्र,,
ग्रे नॉएडा-आज दादरी देहात मंडल भारतीय जनता पार्टी की मोदी रसोई से मंडल के अध्यक्ष संजय भाटी व वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र भाटी की देखरेख में15 दिनों से चल रही मोदी रसोई से दादरी तहसीलदार राकेश जयंत को आज ढाई सौ पैकेट भोजन दिया गया योगेंद्र भाटी ने बताया की देश जिन परिस्थितियों से जूझ रहा है जिस महामारी का सामना हम सब लोग कर रहे हैं उसे देखते हुए हम आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहेंगे , सभी लोगों से केवल यही आशा है अपने घर में रहे मास्क लगाकर रखें और अपना ध्यान रखें,
हारेगा कोरोना जीतेंगे हम इस मौके पर दादरी देहात मंडल के सदस्य नरेश कौशिक,नरेंद्र शर्मा ,राहुल शर्मा, अंकित अग्रवाल, सुंदर बैसोया, सतीश शर्मा,गौरव वशिष्ट , गंगा शर्मा और भी लोग शामिल रहे ।
हारेगा कोरोना जीतेंगे हम,,,,,,, योगेंद्र भाटी-